जम्मू-कश्मीर में आसमान से बरसी मौत, बादल फटने से बड़ा हादसा

जम्मू-कश्मीर में आसमान से बरसी मौत, बादल फटने से बड़ा हादसा

DESK : बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। बादल फटने के कारण कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि शुरुआती दौर में 30 से 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह हादसा आज तड़के हुआ है। बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत बचाव का काम जारी है। 


जम्मू कश्मीर से जुड़े अधिकारी के सूत्रों के मुताबिक बुधवार की तड़के तकरीबन 4 बजे किश्तवाड़ जिले के दच्चन इलाके में बादल फटने की घटना हुई। बादल होंजर गांव के ऊपर फटा। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों अभी लापता हैं।


बादल फटने की घटना के बाद इस पूरे इलाके में भारी तबाही मची है। मौसम खराब होने की वजह से मोबाइल फोन की कनेक्टिविटी नहीं है। जिस कारण ताजा अपडेट भी नहीं मिल पा रहा है। किश्तवाड़ जिले के एसएसपी के मुताबिक मलबे में से अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं। अधिकारियों का मानना है कि जिस वक्त बादल फटा उस वक्त गांव में तकरीबन 30 से 40 लोग मौजूद थे। किश्तवाड जम्मू से तकरीबन 200 किलोमीटर दूर है। यह दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र है इसलिए बचाव कार्य में भी परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार बारिश से हालात खराब हुए हैं। उधर हिमाचल प्रदेश में भी बादल फटने की घटना हुई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत और 10 लोगों के लापता होने की खबर है।