जम्मू एयरपोर्ट पर धमाका, पूरा इलाका किया गया सील.. जांच एजेंसियां एक्शन में

1st Bihar Published by: Updated Sun, 27 Jun 2021 08:52:40 AM IST

जम्मू एयरपोर्ट पर धमाका, पूरा इलाका किया गया सील.. जांच एजेंसियां एक्शन में

- फ़ोटो

DESK : घाटी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू एयरपोर्ट परिसर में धमाका हुआ है। एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में 5 मिनट के अंदर दो बड़े धमाके हुए हैं। बेहद कड़े सुरक्षा इलाके वाले जम्मू एयरपोर्ट परिसर में धमाके के बाद हड़कंप मच गया है। ब्लास्ट के बाद पुलिस से लेकर बम डिस्पोजल स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है। 


जम्मू एयरपोर्ट स्थित एक टेक्निकल एरिया में धमाके के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ब्लास्ट किस वजह से हुआ इसके लिए फिलहाल अधिकारिक बयान का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट रात के तकरीबन 1:40 बजे हुआ। 


ऐसे धमाके की खबर मिलने के बाद जांच एजेंसियां लगातार एक्शन में नजर आ रही हैं। फॉरेंसिक एक्सपर्ट नमूने जुटा रहे हैं और इस बात की छानबीन की जा रही है कि आखिर ब्लास्ट कैसे हुआ। जम्मू कश्मीर में लगातार राजनीतिक गतिविधियां पहले से तेज हुई है लेकिन धारा 370 खत्म होने के बाद आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगी है। ऐसे में अगर जम्मू एयरपोर्ट के अंदर हुई इस ब्लास्ट का कनेक्शन आतंकी संगठनों से जुड़ता है तो वाकई यह चिंता वाली खबर है।