1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Tue, 29 Dec 2020 11:02:42 AM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद पंचायत में बदमाशों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज़ सुनकर परिजन बाहर निकले तो देखा कि गले के पास से खून निकल रहा है और जख्मी शख्स सड़क पर गिरा तड़प रहा है. उसे जख्मी अवस्था में ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके जबड़े में फंसी हुई है. जानकारी के अनुसार जख्मी मो.मुन्ना अली अपने घर पर ही थे. तभी किसी ने उन्हें आवाज़ देकर बाहर बुलाया और गोली मारकर फरार हो गए. बताया गया है मुन्ना ताजपुर बाजार में मैरिज हॉल चलाते हैं. परिजनों का कहना है कि फरीक से उनका पुराना जमीन विवाद चल रहा है, जिसमें कई बार पंचायत भी हुई है. उसी विवाद में इनके भतीजा ने घर से बुलाकर गोली मारी है. गोली उनके जबड़े में लगी है. डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि छानबीन चल रही है. हमलावर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.