SHEOHAR: बिहार में जमीन विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जमीन के लिए बिहार में आए दिन हत्याएं हो रही है। ताजा मामला शिवहर का है जहां जमीन के लिए एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैया गांव की है जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
घटना के संबंध में शिवहर एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिरैया में 62 वर्षीय बृजकिशोर सिंह और रामउदार सिंह के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। आज दोनों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट की सूचना मिलते ही पुरनहिया थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि बृज किशोर सिंह घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हैं।
आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल शिवहर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट