बिहार : जमीन के लिए जान का दुश्मन बन गया बड़ा भाई, पीट-पीटकर छोटे भाई की ले ली जान

बिहार : जमीन के लिए जान का दुश्मन बन गया बड़ा भाई, पीट-पीटकर छोटे भाई की ले ली जान

SHEOHAR : शिवहर में जमीन के टुकड़े के लिए खून के रिश्ते तार-तार हो गए। यहां एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना तरियानी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की है। बड़े भाई और उसके परिवार के लोगों ने छोटे भाई को कमरे में बंद कर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इससे पहले भी आरोपी भाई ने छोटे भाई के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


दरअसल, सोनबरसा गांव निवासी तेजन महतो के बेटे नंदू महतो का उसके भाई कृष्णनंदन महतो के साथ लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा था। दो दिन पहले नंदू महतो का उसके भाई से विवाद हो गया था। रविवार की सुबह नंदू महतो घर से साइकिल पर सवार होकर कहीं जाने के लिए निकला था। इसी दौरान नंदू के बड़े भाई कृष्णनंदन महतो और उसके परिवार के लोगों ने उसे घेर लिया।इसके बाद आरोपी बड़ा भाई और उसके परिजन नंदू को एक कमरे में ले गए और उसे घंटों बेरहमी से पिटते रहे। 


वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी नंदू को तड़पता छोड़ मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही नंदू के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल भागे लेकिन बीच रास्ते में ही नंदू की मौत हो गई। इधर, ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बता दें कि करीब एक साल पहले मृतक नंदू महतो ने अपने बड़े भाई कृष्णनंदन महतो के बेटे गोलू का गला काटने की कोशिश किया था। थाने में केस दर्ज होने के बाद नंदू फरार हो गया था। कुछ दिन पहले ही उसे बेल मिली थी।