जामिया हिंसा मामला: यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों को समन जारी, क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ

जामिया हिंसा मामला: यूनिवर्सिटी के 3 छात्रों को समन जारी, क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ

DELHI: दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के पास हिंसा मामले में यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को समन जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जामिया यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट्स को समन जारी करते हुए पूछताछ की है.


दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ऑफिस में तीनों छात्रों को बुलाकर उनसे पूछताछ की जा रही है. तीनों छात्रों पर यूनिवर्सिटी में हिंसा फैलाने का आरोप है. तीनों पर ये आरोप है कि 15 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने में ये शामिल थे.


आपको बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में 15 दिसंबर को दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी के पास हिंसा हुई थी. जिसमें कई बसें और बाइकें फूंक दी गई थी. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. पुलिसकर्मियों ने अराजक तत्वों के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में घुसे होने के संदेह पर कैंपस से सभी छात्रों को बाहर निकाल दिया था.