SITAMARHI : जिला पुलिस ने फेक आईडी से जाली रेल टिकट बना कर यात्रियों को बेचने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. यह शख्स अब तक रेलवे को लाखो रुपये का चूना लगा चुका है. फर्जीवाड़ा करने वाले इस शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामला सीतामढ़ी जिले के परसौनी प्रखंड मुख्यालय का है. जहां रहमान टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी पर स्थानीय पुलिस एवं आरपीएफ यानी रेलवे पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई कर छापेमारी की. पुलिस ने एजेंसी संचालक धुरवार गांव निवासी मो० समीउल्लाह साह के बेटे मो महबूब अली शाह को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान घटना स्थल से जाली टिकट बनाने वाला हार्डडिस्क,प्रिंटर,लैपटॉप, कम्प्यूटर के साथ लाखो रुपये का जाली टिकट पेपर एवं फेक आईडी कागजात के साथ रेलवे का आपत्तिजनक समान भी जब्त किया है.
थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि परसौंनी बाजार स्थित रहमान टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक मो महबूब फेक आईडी से फर्जीवाड़ा कर वर्षो से रेलवे का जाली टिकट बुक किया करता था. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस से साइबर सेल के माध्यम से मामले का उदभेदन किया था, जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस एवं रेलवे विभाग ने संयुक्त रूप से मामले को गंभीरता से लेते हुए तह तक पहुँचने के लिए जाल बिछाया था.