जल्द हो सकता है BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का एलान, बिहार के नेताओं को मिलेगा तवज्जो, मोदी कैबिनेट में फेरबदल की भी चर्चा

जल्द हो सकता है BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का एलान, बिहार के नेताओं को मिलेगा तवज्जो, मोदी कैबिनेट में फेरबदल की भी चर्चा

DESK: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का एलान जल्द हो सकता है. 6 महीने पहले नये अध्यक्ष के चुने जाने के बावजूद पार्टी ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा नहीं की है. सूत्र बता रहे हैं कि जेपी नड्डा के सिपाहसलारों के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं. खास बात ये है कि बिहार में इसी साल चुनाव होने लिहाजा बिहार के नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में खास तवज्जो मिलने की उम्मीद है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपने पदाधिकारियों के नाम को लेकर काफी विचार विर्मश किया है. देश में कोरोना को लेकर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद नड्डा की टीम बनाने की कवायद शुरू हो गयी थीं. नाम लगभग फाइनल हो गये हैं उन पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहर लगना बाकी है.

बिहार-बंगाल के नेताओं को मिलेगा तवज्जो
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं. लिहाजा बिहार पर बीजेपी कुछ ज्यादा ही जोर दे रही है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में बिहार के नेताओं को ज्यादा तरजीह मिल सकती है. वहीं अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल चुनाव पर भी बीजेपी की नजर है. लिहाजा बंगाल के नेताओं का प्रतिनिधित्व भी बढाया जा सकता है. 

पुराने नियमों का होगा पालन
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची तैयार करने में एक व्यक्ति-एक पद का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. लिहाजा केंद्र से लेकर राज्य सरकार में मंत्री पद पर कायम नेताओं को संगठन में जगह नहीं मिलेगी. वहीं, कई पुराने चेहरों की छुट्टी होगी. जेपी नड्डा की टीम में कई नये चेहरों को शामिल करने की तैयारी की गयी है. 

हालांकि सारी निगाहें बीजेपी की सर्वोच्च कमेटी संसदीय बोर्ड के सदस्यों पर टिकी होंगी. संसदीय बोर्ड के चार पद खाली पड़े हैं. अरूण जेटली, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार के निधन के कारण जगह खाली हुई. वहीं वेकैंया नायडू के उपराष्ट्रपति चुन लिये जाने के बाद उन्होंने संसदीय बोर्ड के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. 

संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ साथ उपाध्यक्ष, महामंत्री और सचिव पद को लेकर भी कई नये नामों की चर्चा है. बिहार और बंगाल के अलावा बीजेपी उन राज्यों के नेताओं को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में जगह दे सकती है जहां उसका आधार कमजोर है. 



कैबिनेट में फेरबदल की भी चर्चा
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक कैबिनेट में फेरबदल भी होने की संभावना है. नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के कुछ लोगों को संगठन में काम करने के लिए भेज सकते हैं. वहीं, नये चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.