रिलायंस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, एक ही परिवार के 9 सदस्यों को महाराष्ट्र से लाकर जमुई में छोड़ा बेगूसराय में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सैंतालीस छप्पन गैंग पर मर्डर का आरोप बेलहा मुसहरी टोला में पूर्व विधायक ने किया भोजन, आजादी के 75 सालों बाद भी दलित बस्तियों में सड़क ना होना शर्मनाक: किशोर कुमार Bihar politics jansuraj: दलित टोले की बदहाली पर फूटा पूर्व विधायक और जन सुराज नेता का गुस्सा ..."क्या अमृत महोत्सव इन गरीबों के लिए भी है?" बारात आने से पहले आशिक के साथ भागी दुल्हन, मेकअप कराने गई थी ब्यूटी पार्लर, सुनकर दूल्हे की हालत बिगड़ी Bihar politics: बिहार को पश्चिम बंगाल की राह पर ले जाना चाहते हैं राहुल और तेजस्वी...पूर्व कांग्रेस नेता का गंभीर आरोप! Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता की सौगात, दिल्ली में श्रमिकों की सैलरी में बढ़ोतरी, 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी नई दरें! नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो.. Bihar road accident: बिहार में सड़कें बनीं विकास का संकेत, लेकिन युवाओं के लिए बनीं मौत का रास्ता National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट, सोनिया-राहुल समेत इन नेताओं के नाम
28-Jun-2023 03:57 PM
By SAURABH KUMAR
SITAMARHI: सीतामढ़ी में जल संसाधन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बाढ़ से बचाव के लिए 10 करोड़ की लागत से बनी कोपल डैम पानी के हल्के दबाव में ही टूट गई। जो जल संसाधन विभाग की कार्य प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के खड़का गांव के पास बागमती के वाया तटबंध को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोपल डैम का निर्माण किया गया था। जो पानी का हल्का दबाव भी नहीं झेल सका और टूट गया। इसके निर्माण पर पांच साल पहले तकरीबन दस करोड़ की राशि खर्च की गई थी।
उसके बाद हर साल इसके मरम्मत पर लाखों रूपये खर्च किए जाते है। हालत यह है की यह डैम जल संसाधन विभाग और संवेदकों के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन चुकी है। पिछले साल सीतामढ़ी में बाढ़ आई नहीं थी बावजूद नदी में जलस्तर बढ़ने पर यह टूट गया था। उसके बाद इसी साल मार्च महीने में फिर से इसके मरम्मत पर लगभग एक करोड़ की राशि खर्च की गई थी बावजूद इसके आज फिर से यह टूट गया।
वही जल संसाधन मंत्री संजय झा बाढ़ व कटाव से पूर्व सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय बगहा दौरे पर हैं। इस दौरान वे वाल्मीकीनगर अतिथि भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और फिर कल सुबह गोपालगंज के लिए प्रस्थान करेंगे।दरअसल मानसून के दस्तक देने के साथ हीं संभावित बाढ़ व कटाव की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने करोड़ों ख़र्च कर बांध पर सुरक्षात्मक कार्य कराए हैं। वहीं कुछ तटबंधों पर अभी भी कटावरोधी कार्यों को आनन फानन में अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
लिहाजा इन कार्यों का जायजा लेने के लिए ख़ुद जल संसाधन मंत्री संजय झा बगहा और वाल्मीकीनगर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने बगहा से होकर गुजरने वाली गंडक नदी के किनारे हुए सुरक्षात्मक कार्यों का जायजा लिया। बगहा के पारसनगर, आनंदनगर और शास्त्रीनगर जैसे कटावस्थलों पर कराए गए कटावरोधी कार्यों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारियों समेत जिलाधिकारी से जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान मंत्री संजय झा ने कहा कि गंडक नदी से ख़तरे की कोई आशंका नहीं है, मजबूती से नदी तट पर एंटी रोजन कार्य कराए गए हैं, बिहार यूपी सीमा पर स्थित बगहा में बांध पर कटाव व बाढ़ से बचाव के मुक्कमल इंतज़ाम हैं। जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ डीएम दिनेश रॉय, एमएलसी भीष्म साहनी व बगहा SDM डॉ अनुपमा सिंह के साथ जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी भी साथ थे।