SAMASTIPUR : सीएम नीतीश कुमार आज जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत 11 बजे समस्तीपुर के ताजपुर पहुंचेंगे. जहां ताजपुर प्रखंड के रामा पुर महेशपुर पंचायत स्थित जंगलाही पोखर का इस योजना के तहत किए गए सौंदर्यीकरण का जायजा लेंगे.
सीएम ई रिक्शा पर बैठकर तालाब के आसपास के जगहों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद जीविका द्वारा लगाए गए स्टॉल, कृषि विभाग की योजना आत्मा के सौजन्य से जीरो टिलेज विधि से लगाई गई गेंहू की खेती का मुआयना करेंगे.
इसके अलावे उद्यान विभाग द्वारा मिलचिंग और ड्रिप सिंचाई के माध्यम से लगाए गए गेंदा के फूल और काश्मीरी मिर्च की खेती का भी जायजा लेंगे. समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी विकास वर्मन, डीडीसी बरुन मिश्रा समेत सभी वरीय अधिकारी मुख्यमंत्री के इस जल जीवन हरियाली यात्रा की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरा इलाका सजधज कर तैयार है.