CM नीतीश के जल जीवन हरियाली मिशन का समस्तीपुर में विरोध, भूमिहीनों को उजाड़ने के खिलाफ हल्ला बोल

CM नीतीश के जल जीवन हरियाली मिशन का समस्तीपुर में विरोध, भूमिहीनों को उजाड़ने के खिलाफ हल्ला बोल

SAMASTIPUR : पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा कर रहे हैं और इसके लिए सभी सरकारी तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कर वहां सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. 

तो वहीं इन तालाबों पर सरकार द्वारा पहले से बसाए गए भूमिहीनों को उजाड़ दिया जा रहा है. जिससे काफी संख्या में बेघर हुए लोग गुस्से में हैं. समस्तीपुर में भी नीतीश कुमार के आगमन से पहले सभी तालाबों पर जमीन का पर्चा देकर और इंदिरा आवास योजना के तहत बसाए गए भूमिहीनों को भी वहां से हटा दिया गया. जिसके बाद सब इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. 

हालांकि जिला प्रशासन द्वारा उन्हें यह बताया गया है कि दूसरी जगह सरकारी जमीन पर जल्द ही बसाया जाएगा. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में आक्रोश है. आज सीएम समस्तीपुर आगमन की खबर मिलते ही भाकपा माले के बैनर तले विरोध जताने पहुंचे. जिन्हें प्रशासने ने गिरफ्तार कर लिया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस योजना को लेकर पूरे प्रदेश में सरकारी राशि की लूट हो रही है. गरीबों को अतिक्रमणकारी घोषित कर उन्हें बेघर किया जा रहा है.