जल जीवन हरियाली यात्रा : शिवहर और सीतामढ़ी में CM नीतीश का काफिला, विकास योजनाओं को देखा

जल जीवन हरियाली यात्रा : शिवहर और सीतामढ़ी में CM नीतीश का काफिला, विकास योजनाओं को देखा

PATNA : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सीएम नीतीश कुमार का काफिला आज सबसे पहले शिवहर  पहुंचा। सीएम ने शिवहर जिले की चमनपुर पंचायत के गढ़वा गांव में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जीर्णोंद्धार कराए गए तालाब का निरीक्षण किया। वहीं शिवहर समाहरणालय मैदान में जागरूकता सम्मेलन में सीएम ने शिरकत किया है। 

सीएम नीतीश कुमार ने शिवहर के किसान मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जल-जीवन-हरियाली यात्रा के उद्देश्य की चर्चा की।  साथ ही इस अभियान की सफलता हेतु 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को शत-प्रतिशत सफल बनाने तथा देश और दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बिहार में 16000 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य है। शिवहर में रिमोट कंट्रोल से उन्होनें 167 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया।

इस दौरान सीएम ने गढ़वा गांव में जल जीवन हरियाली के तहत निर्मित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया एवं शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा कि शराबबंदी से दूसरे राज्य भी प्रभावित हैं। राजस्थान की एक टीम बिहार में शराबबंदी के बाद की स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी और बिहार के शराबबंदी कार्यक्रम से प्रभावित है। कहा कि 2018 में डब्ल्यूएचओ द्वारा दिए गए रिपोर्ट के अनुसार से 5.3 प्रतिशत लोग शराब से मरते थे। वहीं 13 फीसदी युवा शराब से मौत के शिकार होते हैं। उन्होंने शराब से जुड़े कारोबारियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चलाये गये सतत जीविकोपार्जन के बारे में भी विस्तार से बताया।

वहीं शिवहर के बाद सीएम सीतामढ़ी पहुंचे।  सीतामढ़ी जिले की बाजपट्टी पंचायत के आबिदपुर गांव में जल जीवन हरियाली के तहत जीर्णोद्धार कराए गए बाजपट्टी तालाब के सौंदर्यीकरण, पौधारोपण, पंचायत सरकार भवन में वर्षा जल संचयन और सौर ऊर्जा संयत्र का अवलोकन उन्होनों किया।

थोड़ी ही देर में सीएम वनगांव के बोधायन मंदिर में दर्शन करेंगे। साथ ही मंदिर परिसर में निर्माणाधीन पर्यटकीय संरचनाओं, तालाब सौंदर्यीकरण का अवलोकन करेंगे। इसके बाद परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन मंगलवार को मुजफ्फरपुर के कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद प्रमंडलस्तरीय बैठक में अभियान की समीक्षा करेंगे।