जल जमाव के कारण पटना में फंसे लोगों के लिए राहत की खबर, मदद के लिए पहुंचा वायुसेना का दो हेलीकॉप्टर

जल जमाव के कारण पटना में फंसे लोगों के लिए राहत की खबर, मदद के लिए पहुंचा वायुसेना का दो हेलीकॉप्टर

PATNA:  जल जमाव और बारिश के कारण फंसे पटना के हजारों लोगों के लिए राहत की खबर हैं. फंसे लोगों की मदद के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर पटना पहुंच गया है. जिसके बाद लोगों का मदद का काम और रेस्क्यू शुरू हो जाएगा. पटना का पानी निकालने के लिए रायपुर से पंप भी मंगाया गया है.

सरकार ने मांगी थी मदद

पानी से डूब गये पटना को बचाने के लिए रविवार को नीतीश सरकार ने केंद्र सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा था. राजधानी में पानी में फंसे लोगों को निकालने और उन तक मदद पहुंचाने के लिए एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर की मांग की गयी थी. पटना से पानी निकालने के लिए कोल माइंस के डीवाटरिंग मशीन को तत्काल पटना भेजने की गुहार लगायी गयी थी.

राज्य सरकार ने हाथ कर लिए थे खड़े
केंद्र सरकार को भेजे गये संदेश से साफ हो गया था कि पटना के डूबने के दो दिन बाद राज्य सरकार ने हाथ खड़े कर दिये हैं. राज्य सरकार के पास उपलब्ध व्यवस्था से राजधानी में पानी में फंसे लोगों को बचाना या उन तक राहत पहुंचाना संभव नहीं था. लिहाजा केंद्र सरकार से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को पटना भेजने की मांग की गयी थी. सरकार हेलीकॉप्टर के सहारे पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के साथ साथ उन तक राहत सामग्री भी पहुंचायेगी.