JAIPUR: कोरोना को लेकर राजस्थान में कई चौकाने वाले मामले मामले सामने आ रहे हैं. यहां एक कोरोना पॉजिटिव शख्स ने 126 लोगों को कोरोना पॉजिटिव कर दिया है. एक डॉक्टर ने तो 28 लोगों को संक्रमति कर दिया. कुल 6 लोगों ने 198 लोगों तक कोरोना पहुंचा दिया. इनलोगों की लापरवाही पूरे राजस्थान को उठानी पड़ रही है.
इसको भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित युवक ने सैकड़ों गरीबों में बांटी सब्जी, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वीडियो जारी कर बोला..दुआओं में याद रखना
ओमान से आए युवक शख्स ने मचाया तांडव
12 मार्च को ओमान से शख्स जयपुर के रामगंज गांव अपने घर लौटा. एयरपोर्ट पर चेकिंग हुई तो कुछ नहीं निकला. बस से यात्रा कर वह जयपुर आया. इसके बारे में जानकारी मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उससे 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन होने को बोला, लेकिन वह नहीं माना. वह घूमता रहा. वह रिश्तेदारों समेत करीब 200 लोगों से मिला. कुछ दिनों के बाद उसकी तबीयत खराब हुई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. उसके संपर्क में आने वाले 126 लोगों को कोरोना पॉजिटिव निकले.
एक डॉक्टर ने 28 लोगों को फैसाला कोरोना
भीलवाड़ा के एक डॉक्टर के घर पर सउदी से कुछ लोग आए थे. उसके बाद डॉक्टर को कोरोना हो गया. उसके संपर्क में आने वाले डॉक्टर, नर्स और नगर निगम के कर्मी आए और 28 कोरोना पॉजिटिव एक डॉक्टर से हो गए. कोटा और पोकरण में ड्राइवर ने भी कोहराम मचाया. एक ने 14 तो एक ने 18 लोगों को पॉजिटिव किया है. जोधपुर मे भी एक महिला ने 13 लोगों को संक्रमित किया. अगर ये सभी सावधान और सर्तक रहते तो बाकी की जान जाखिम में नहीं पड़ता.