कोरोना संक्रमित युवक ने सैकड़ों गरीबों में बांटी सब्जी, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वीडियो जारी कर बोला..दुआओं में याद रखना

कोरोना संक्रमित युवक ने सैकड़ों गरीबों में बांटी सब्जी, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वीडियो जारी कर बोला..दुआओं में याद रखना

DESK: लॉकडाउन के दौरान एक युवक सैकड़ों गरीबों के बीच सब्जी का बांटी और लोगों की मद की, लेकिन जब उसकी रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. जब उससे लोगों से मिलने जुलने की बातें जब डॉक्टरों ने पूछा तो वह वह बताया कि सैकड़ों लोगों के बीच वह सब्जी बांट चुका है तो हड़कंप मच गया. यह युवक मध्य प्रदेश के सागर जिले का है. 


हॉस्पिटल से जारी किया वीडियो

जब युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो वह हॉस्पिटल से ही वीडियो जारी फेसबुक पर डाला और कहा कि दोस्तों! अपना सपोर्ट बनाए रखना, दुआओं में मुझे याद रखना, इस बीमारी से सबको सबा मिले. 

अचानक बिगड़ी तबीयत

वह कुछ काम से जबलपुर गया. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जब रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. प्रशासन ने उसके गांव के साथ-साथ तीन किमी एरिया को भी सील कर दिया गया. उसके घरवालों और रिश्तेदारों को क्वॉरेंटाइ कर दिया गया है.