PATNA : हाल ही में जेल से बाहर आए हत्या, लूट डकैती, अपहरण, रेप जैसे मामलों के आरोपियों की कुंडली तैयार करने में पटना पुलिस जुट गई है. जल्द ही उनकी कुंडली तैयार कर ली जाएगी और पुलिस उनपर हर पल नजर रखेगी.
इसे लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिया है. हाल ही में जिले में हुए संगीन वारदातों में 75 फीसदी में ऐसे ही अपराधियों की संलिप्तता रही है. जिसके बाद एसएसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने इलाके के जेल से छूटे कुख्यातों की हाजिरी थाने में लगवाएं और हर दो-चार दिन पर थाने में उन्हें बुला कर उसकी जानकारी लेते रहें.
अगर कोई अपराधी थाने पर आने में आनाकानी करे तो उसके पीछे पड़ जाएं. उनपर नजर रखी जाए. उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर रखें. इसके साथ ही सभी थानेदारों को कुख्यातों की लिस्ट अपडेट करने का आदेश दिया है. एसएसपी ने बताया कि जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रहने से कुख्यात पकड़े जाएंगे. हाल ही में जेल से छूटे विक्की मोबाइल को आलमगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसका मोबाइल पुलिस ने सर्विलांस पर ले रखा था, जिसके बाद पता चला कि वह जेल से बाहर आकर तीन लोगों की हत्या का प्लान बना रहा है. जिसके वाद वारदात को अंजाम देने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया.