जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल ? दिल्ली CM की जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई; पार्टी ने शुरू किया नया कैंपेन

जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल ? दिल्ली CM की जमानत याचिका पर आज SC में सुनवाई; पार्टी ने शुरू किया  नया कैंपेन

DESK : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज बड़ा दिन है। सुप्रीम कोर्ट में शराब नीति केस से जुड़े CBI केस में सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। इस बीच  गुरुवार को AAP ने सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर नया कैंपेन शुरू किया है। पार्टी ने एक नया नारा भी दिया है कि मनीष सिसोदिया आ गए केजरीवाल आएंगे। इसके बाद अब आज अरविंद केजरीवाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। 


दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर मुकदमे का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए आज बड़ा दिन है। सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है। हालांकि सीबीआई ने केजरीवाल की जमानत का विरोध किया है। इससे पहले पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली सीएम को जमानत देने से इनकार कर दिया था। 


वहीं, 14 अगस्त को कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी करते हुए कहा था कि वह अपना जवाब दें। इसके बाद आज एजेंसी अदालत में अपना जवाब दाखिल करेगी। इस जवाब को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में बड़ा आदेश जारी किया जा सकता है।  आप नेताओं को उम्मीद है की कोर्ट से आज केजरीवाल को राहत मिल सकती है। 


उधर, आम आदमी पार्टी ने इससे पहले शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर नया कैंपेन लॉन्च किया। पार्टी ने कहा कि तानाशाह की जेल की दीवारें तोड़कर केजरीवाल बाहर आएंगे। जैसे मनीष सिसोदिया आए। पार्टी ने ने एक नारा भी दिया है: मनीष सिसोदिया आ गए, केजरीवाल आएंगे। ऐसे में अब आज सबकी नजर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर टिका हुआ है।