जहरीली शराब पर बिहार में बबाल, बीजपी ने कहा ... स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ताड़ी , जल्द हटे इससे पाबंदी

जहरीली शराब पर बिहार में बबाल, बीजपी ने कहा ... स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है ताड़ी , जल्द हटे इससे पाबंदी

PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर भाजपा के तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। बीजेपी ने इस मसले को लेकर नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रही ह।  इसी कड़ी में अब भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने राज्य में तारी से बैन हटाने की मांग कर दी है।  उन्होंने कहा है कि, राज्य के अंदर यदि आज तारी पर पावंदी नहीं रहता तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान नहीं जाती। 


भाजपा के विधायक ने नशाबंदी कानून के तहत तारी पर लगी पावंदी को हटाने की मांग करते हुए कहा कि, आज जगह - जगह जो अवैध और नकली शराब का धंधा हो रहा है इसका मुख्य वजह राज्य में तारी पर लागु बंदी है।  यदि बिहार में तारी से पाबंदी हटा दिया जाए तो लोग जहरीली शराब ला सेवन नहीं करेंगेऔर लोगों की जान भी नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि, राज्य में शराबबंदी कानून लागु रहना चाहिए इसमें कहीं कोई गलती नहीं है। लेकिन, उन्होंने कहा कि जहरीली शराब का जो अवैध कारोबार हो रहा है और उसमें जो अधिकारी शामिल हैं उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए। 


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, पासी समाज का जो परंपरागत पेशा था उसको बंद नहीं करवाना चाहिए।  इसके सेवन से किसी की जान नहीं जाती है। इसमें कई लोगों को रोजगार मिला हुआ था। इसका सेवन कोई भी शिक्षित लोग नहीं करते हैं, बल्कि दैनिक मजदूरी करने वाले लोग अपनी थकान को मिटाने के लिए करते थे। इसलिए इसपर से लगी पाबंदी को हटा लेना चाहिए। आज जहरीली शराब का देन इस पर लगा बैन ही हैं ।