जहरीली शराब से मौत की पुलिस ने की पुष्टि, दारोगा, सेना जवान समेत 4 लोगों की शराब पीने से हुई थी मौत

जहरीली शराब से मौत की पुलिस ने की पुष्टि, दारोगा, सेना जवान समेत 4 लोगों की शराब पीने से हुई थी मौत

SAMASTIPUR:  घटना के कई घंटों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार प्रशासन ने यह माना कि जहरीली शराब पीने से ही चारों की मौत हुई है। समस्तीपुर में बीएसएफ के दारोगा और एक सेना के जवान समेत 4 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। देर रात से ही समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में ज़हरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत और कई लोगों के बीमार होने की खबर मिल रही थी लेकिन कोई अधिकारी इस घटना की पुष्टि करने को तैयार नहीं थे। 


जहरीली शराब के पीने से जम्मू कश्मीर में पदस्थापित बीएसएफ के दारोगा विनय कुमार सिंह, सेना के जवान मोहन कुमार, श्यामनंदन चौधरी और वीरचन्द राय की मौत हो गई जबकि 4 लोग बीमार हैं जिनका इलाज जारी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक के जांच में यह बात सामने आ रही है कि इस गांव में एक भोज में शराब पिलाई गयी थी साथ ही सेना के जवान बाहर से भी शराब लेकर आए थे।


 लोकल शराब बिक्रेता के यहां से एक खास ब्रांड का शराब जिन लोगों ने पिया उनकी हालत बिगड़ने लगी। पहले उनके आंखों की रोशनी चली गई फिर उल्टी दस्त के बाद 4 लोगों की मौत हो गई। शराब पीने से बीमार एक शख्स ने भी यह स्वीकार किया है कि दो लोगों के साथ उन्होंने गांव में ही एक खास ब्रांड का शराब खरीद कर पी थी। उनके साथी की मौत हो गई जबकि उसका इलाज चल रहा है। 


शराब पीने से बीमार लोगों के बयान पर शराब माफिया और लोकल शराब दुकानदारों की पहचान कर ली गई है। उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शराब पीने से बीमार लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस यह कोशिश कर रही है जहरीली शराब की बाकी बची खेप को हर हालत में जब्त किया जा सके ताकि इसे और लोग नहीं पी सके और उनकी जान बचाई जा सके। 


दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने लोगों से भी अपील किया है कि वे लोग कहीं से भी शराब खरीदकर सेवन नहीं करें क्योंकि कुछ बड़े शराब कारोबारियों द्वारा बड़ी मात्रा में जहरीली शराब की खेप अलग-अलग इलाकों में भेजी गई है। वहीं समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर ने बताया है कि एक अभियान शराब माफियाओं के खिलाफ कारवाई की जा रही है।


 इस घटना में स्थानीय पुलिस की विफलता के सवाल पर डीएम ने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है और पुलिस की संलिप्तता पाए जाने पर उनपर पर कारवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।