पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Sat, 06 Nov 2021 07:56:45 PM IST
SAMASTIPUR: घटना के कई घंटों की जद्दोजहद के बाद आखिरकार प्रशासन ने यह माना कि जहरीली शराब पीने से ही चारों की मौत हुई है। समस्तीपुर में बीएसएफ के दारोगा और एक सेना के जवान समेत 4 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। देर रात से ही समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में ज़हरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत और कई लोगों के बीमार होने की खबर मिल रही थी लेकिन कोई अधिकारी इस घटना की पुष्टि करने को तैयार नहीं थे।
जहरीली शराब के पीने से जम्मू कश्मीर में पदस्थापित बीएसएफ के दारोगा विनय कुमार सिंह, सेना के जवान मोहन कुमार, श्यामनंदन चौधरी और वीरचन्द राय की मौत हो गई जबकि 4 लोग बीमार हैं जिनका इलाज जारी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक के जांच में यह बात सामने आ रही है कि इस गांव में एक भोज में शराब पिलाई गयी थी साथ ही सेना के जवान बाहर से भी शराब लेकर आए थे।
लोकल शराब बिक्रेता के यहां से एक खास ब्रांड का शराब जिन लोगों ने पिया उनकी हालत बिगड़ने लगी। पहले उनके आंखों की रोशनी चली गई फिर उल्टी दस्त के बाद 4 लोगों की मौत हो गई। शराब पीने से बीमार एक शख्स ने भी यह स्वीकार किया है कि दो लोगों के साथ उन्होंने गांव में ही एक खास ब्रांड का शराब खरीद कर पी थी। उनके साथी की मौत हो गई जबकि उसका इलाज चल रहा है।
शराब पीने से बीमार लोगों के बयान पर शराब माफिया और लोकल शराब दुकानदारों की पहचान कर ली गई है। उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शराब पीने से बीमार लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस यह कोशिश कर रही है जहरीली शराब की बाकी बची खेप को हर हालत में जब्त किया जा सके ताकि इसे और लोग नहीं पी सके और उनकी जान बचाई जा सके।
दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने लोगों से भी अपील किया है कि वे लोग कहीं से भी शराब खरीदकर सेवन नहीं करें क्योंकि कुछ बड़े शराब कारोबारियों द्वारा बड़ी मात्रा में जहरीली शराब की खेप अलग-अलग इलाकों में भेजी गई है। वहीं समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर ने बताया है कि एक अभियान शराब माफियाओं के खिलाफ कारवाई की जा रही है।
इस घटना में स्थानीय पुलिस की विफलता के सवाल पर डीएम ने कहा कि इसकी भी जांच की जा रही है और पुलिस की संलिप्तता पाए जाने पर उनपर पर कारवाई की जाएगी। फिलहाल इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।