जहरीली शराब पीकर मरने वालों में 4 यादव, बोले नेता प्रतिपक्ष..यादवों के रहनुमा बनते हैं तेजस्वी..हिम्मत है तो आकार मिले

जहरीली शराब पीकर मरने वालों में 4 यादव, बोले नेता प्रतिपक्ष..यादवों के रहनुमा बनते हैं तेजस्वी..हिम्मत है तो आकार मिले

SITAMARHI: पिछले दिनों सीतामढ़ी के बाजपट्टी में जहरीली शराब से पांच लोगों की संदिग्ध मौत हुई थी। इस घटना के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पीड़ित परिजनों से मिलने सीतामढ़ी पहुंचे। परिजनों से मिलकर उन्होंने घटना की जानकारी ली। 


इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि दो दिन पहले जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई थी। जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी है तब इस तरह की घटनाएं क्यों सामने आ रही है। विजय सिन्हा ने नगर विधायक मिथिलेश कुमार के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। 


उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जात की राजनीति करते हैं और यादवों के रहनुमा बनते हैं। यदि उनके अंदर हिम्मत है तो जहरीली शराब से मरने वालों के घर आकर उनसे मिले। शराब से मरने वालों में पांच में से चार यादव जाति के हैं। झोपड़ी में रहने वाले यादवों से आकर तेजस्वी यादव को मिलना चाहिए। 


बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यादवों के रहनुमा बनने की कोशिश करते रहते हैं तो मृतकों के परिजनों से मिलने क्यों नहीं आते। आगे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शासन और प्रशासन दोनों के मेल से लोगों का नरसंहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दलित और गरीबों की लाश पर तेजस्वी यादव सत्ता में बैठे हैं।