जहां जाएंगे सीएम, वहां-वहां जाएंगे, सम्राट चौधरी बोले- जनता के बीच खोलेंगे नीतीश की पोल

जहां जाएंगे सीएम, वहां-वहां जाएंगे, सम्राट चौधरी बोले- जनता के बीच खोलेंगे नीतीश की पोल

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से ‘समाज सुधार यात्रा’ पर निकलने वाले हैं। हालांकि फिलहाल इस यात्रा की रूप रेखा तैयार नहीं हुई है और ना ही औपचारिक एलान किया गया है। पिछले दिनों खुद सीएम नीतीश ने भी कहा था कि जब वे यात्रा पर निकलेंगे तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इस बीच विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने भी बड़ा एलान कर दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान जिन जगहों पर जाएंगे, एक सप्ताह बाद वे भी उन जगहों का दौरा करेंगे और जनता के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री की पोल खोलने का काम करेंगे।


सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कैमरे से साथ यात्रा पर निकलना चाहिए और वहां की रिकॉर्डिंग करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ठीक एक सप्ताह बाद वे भी वहीं पर पहुंचेंगे और उनकी यात्रा के पोल खोलेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम अपनी यात्रा के दौरान सिर्फ सलेक्टेड लोगों से ही मिलते हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वैसे लोगों की एंट्री बैन होती है जो सरकार की पोल खोल सकते हैं। सम्राट ने कहा कि इस बार सीएम की पोल खोलने के लिए वे भी यात्रा करेंगे।


वहीं उन्होंने बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पर संगति का असर होने लगा है। जिस भाषा का इस्तेमाल तेजस्वी यादव कर चुके हैं उसी भाषा का इस्तेमाल कर मुख्यमत्री लोगों को ठंडा करने की बात कहते हैं। राजद में जिस गुंडाराज की प्रवृति है, नीतीश कुमार उसे अपना रहे हैं। जिसका नतीजा है कि आज बिहार में गुंडाराज आ चुका है। नीतीश कुमार लोगों की समस्या सुनने का दावा करते हैं लेकिन आम जनता की राय के अनुसार आजतक कोई काम नहीं किया।