तेजस्वी से चार कदम आगे कांग्रेस: सीट शेयरिंग हुई नहीं लेकिन उम्मीदवार चुनने का काम शुरू, आज CEC की बैठक मूर्ति विसर्जन से लौटते वक्त रास्ते में गिर पड़ा हाथी, अचानक बिगड़ी तबीयत से मचा हड़कंप पतंग लूटने के दौरान मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत शिवहर में बागमती नदी में उफान, खतरे के निशान से 122 सेंटीमीटर ऊपर पहुँचा जलस्तर बक्सर में विश्वामित्र सेना के कार्यक्रम में बोले राजकुमार चौबे, कहा..बाहरी उम्मीदवारों को चुनाव में खदेड़कर भगाया जाएगा बिहार में तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे तस्कर, आलू के बोरे के साथ शराब की बड़ी खेप बरामद Bihar Ips Transfer: नीतीश सरकार ने SP रैंक के 5 IPS अफसरों का किया ट्रांसफऱ,लिस्ट देखें... कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (CSI) बिहार चैप्टर के 31वें वार्षिक अधिवेशन का समापन, डॉ. संजीव कुमार बने अध्यक्ष बिहार विधानसभा की सभी सीटों पर शंकराचार्य उतारेंगे निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी, सनातनी राजनीति का किया शंखनाद बेगूसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 May 2024 05:50:17 PM IST
- फ़ोटो
SHEOHAR: तेजस्वी यादव अपने कमर के दर्द को बताते हुए कहा डॉक्टर साहब को बोले हैं कि राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने शिवहर पहुंचे तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। कहा कि डॉक्टर साहब को बोल दिये हैं कि जब तक मोदी को बेड रेस्ट में नहीं भेज देंगे..तब तक खुद कमर दर्द की दवा लेते रहेंगे..जितना दर्द का दवा देना है दे दो..महंगाई और बेरोजगारी के सामने मेरा दर्द कुछ भी नहीं है।
छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मधुबन में पहुंचे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी जब 2014 में मोतिहारी आए थे तब जनता से यह वादा किये थे कि यदि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा तब मोतिहारी चीनी मिल को सबसे पहले चालू करुंगा। यहां के मिल में बने चीनी का चाय पीने जरूर आऊंगा।
नरेंद्र मोदी के इस वादे को तेजस्वी यादव ने शिवहर की जनता के समक्ष रखते हुए तंज कसा कि मोदी जी मोतिहारी में चीनी मिल कब चालू कराएंगे? यहां की चीनी से बने चाय को कब पियेंगे? दस साल पहले किये गये वादे आज तक पूरे नहीं हुए। अब कब वह वादा मोदी जी पूरा करेंगे? तेजस्वी ने आगे कहा कि देश में ऐसा झूठा प्रधानमंत्री कभी नहीं मिला था।
तेजस्वी ने कहा कि एक ओर देशभर की जनता चुनाव प्रचार में लगी है वही हम लोग एनडीए का सुपरा साफ करने में लगे हैं। बिहार का सबसे छोटा जिला शिवहर है। इस लोकसभा सीट से एक तरफ ऋतु जायसवाल हैं तो दूसरी तरफ बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद समेत कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। शिवहर लोकसभा से राजद उम्मीदवार ऋतु जायसवाल के लिए चुनाव प्रचार करने पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा में तेजस्वी यादव एवं मुकेश सहनी पहुंचे।
बूंदा बांदी के बाबजूद लोगो की इतनी भीड़ देख राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल के साथ-साथ तेजस्वी यादव काफी खुश नजर आएं। तेजस्वी यादव अपने कमर के दर्द को बताते हुए कहा डॉक्टर साहब को बोले हैं कि जब तक मोदी को बेड रेस्ट में नहीं भेज देंगे तब तक जितना दर्द का दवा देना है दे दो। महंगाई और बेरोजगारी के सामने मेरा दर्द कुछ भी नही है। वही शिवहर के राजद प्रत्याशी ऋतु जायसवाल को बहुत अच्छा प्रत्याशी बताते हुए जिताने की अपील लोगों से की। कहा कि देश में मोदी को हटाने के लिए शिवहर से ऋतु जायसवाल को जीताना होगा।
वही वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पीएम मोदी के 56 इंच के सीना को 36 इंच का सीना बता लोगों को 2014 के वादे को याद दिलाया। साथ ही कहां कि मोदी विरोधी हम नहीं है। देश के कई बड़े व्यवसायी हजारों हजार करोड़ लेकर विदेश भाग गए और मोदी जी खड़े होकर देखते रह गए। मोदी जी का 10 साल पूरा हो गया है। साथ में रहते अपने आदमी से कोई झूठ बोलता है क्या। बाद में बताया गया कि सब जुमला था इसलिए हम तो कहेंगे की मोदी जी को हटाइए। वही मंच पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, पुर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ समीम अहमद,ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान समेत शिवहर के पूर्व राजद विधायक समेत कई राजद पदाधिकारी मौजूद रहे।