PATNA : विपक्षी दलों के तरफ से आयोजित दूसरे चरण की बैठक टल गई है। अब यह बैठक कब होगी इसको लेकर कोई भी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।अब इसी को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ी बात कही है। सम्राट ने कहा है कि - जब पक्षी ही उड़ गया तो फिर क्या ही विपक्षी एकता होगी। भाजपा तो चाहती है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी दल चुनाव लड़े।
दरअसल, महाराष्ट्र में विपक्षी एकता में शामिल शरद पवार की पार्टी एनसीपी में मचे घमासान के बीच बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी एकता की दूसरी बैठक को टाल दिया दिया है। ये बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में बैठक होनी थी। जिसे स्थगित कर दिया है और नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। जिसके बाद अब इस बैठक रद्द होने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि - स्वाभिक बात है कि जब पक्षी ही उड़ गया तो फिर कैसी विपक्षी एकता।
इसके आलावा जेडीयू नेताओं के भाजपा के साथ संपर्क को लेकर सम्राट ने कहा कि, कहीं भी कोई ऐसी बता नहीं है। हमसे किसी की संपर्क नहीं है। भाजपा चाहती है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़े और हम उनको हराकर भाजपा की सरकार बनाएंगे। नीतीश कुमार को अब डर सताना शुरू हो गया है। उनको समझ में आने लगा है कि उनकी लोकप्रियता खत्म हो रही है। नीतीश कुमार को अपने लोगों पर इसलिए भरोसा नहीं है क्यूंकि उनको सबसे पहले खुद पर ही भरोसा नहीं है।
इसके आगे सम्राट ने नीतीश कुमार को एक बार फिर से मानसिक रूप से बिमार बताते हुए कहा कि, हमतो यही कहते हैं कि सीएम साहब कुछ दिन आराम लेकर पहले आप अपना इलाज करवा लीजिए। बिहार में लालू की कृपा से सरकार चल रही है। लालू जी से बिना पूछे कोई भी निर्णय नहीं लिया जा रहा है।