जब गंगा पार पहुंचे तेजस्वी, पापा लालू यादव के अंदाज में दिखे

जब गंगा पार पहुंचे तेजस्वी, पापा लालू यादव के अंदाज में दिखे

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने खास अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते थे. लालू यादव की होली हो या उनकी दावत, हर वक्त उन्होंने सुर्खियां बटोरी. लालू यादव चाहे जो कुछ भी करें एक दौर था, जब वह खबर बन जाती थी. लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव भी अपने पापा के अंदाज में कुछ चीजें करने लगे हैं.


तेजस्वी यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के दौरे पर हैं. विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद तेजस्वी जब गंगा पार कर राघोपुर पहुंचे तो अपने क्षेत्र की जनता की तरफ से दिए गए खोया का आनंद लेने से खुद को रोक नहीं पाए. तेजस्वी यादव ने खुद इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए बताया है कि राघोपुर की जनता की तरफ से मिला शुद्ध दूध का खोया खाने का आज उन्हें मौका मिला है. लालू यादव कुछ इसी अंदाज में खोया दही खाया करते थे. लालू यादव मछली भी खूब पसंद करते थे. देसी यादव भले ही रेस्टोरेंट्स में परिवार के साथ जाते रहे हो लेकिन सड़क किनारे गोलगप्पे का आनंद लेना और अब खोए वाली तस्वीरों के साथ तेजस्वी जो मैसेज देना चाह रहे हैं, वह शायद यही है कि लालू यादव से उनका अंदाज ज्यादा जुदा नहीं है.


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर हमला बोलने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते. क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी उन्होंने बीजेपी को घेरे में लिया. महाराष्ट्र में उथल पुथल राजनीति पर तेजस्वी ने कहा कि जहां भी गैर BJP सरकार हैं, वहां उस सरकार को चैन से रहने नहीं दिया जाता. जो भी सरकारें चुनकर आईं और जो स्थिर सरकार हैं उनकी स्थिरता को खत्म कर खुद की (भाजपा की) सरकार बनाने की कोशिश होती है. BJP हर कीमत देने को तैयार है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है.