जातिगत गणना मामले में पटना HC के फैसले को चुनौती देने वाली अर्जी पर 7 अगस्त को SC में होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

जातिगत गणना मामले में पटना HC के फैसले को चुनौती देने वाली अर्जी पर 7 अगस्त को SC में होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

DELHI : जाति आधारित गणना को लेकर पटना हाईकोर्ट के तरफ से सुनाए गए फैसले को चुनौती दते हुए 3 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी।अब इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के तरफ से 7 अगस्त को इस मामले में सुनवाई की तारीख तय की गयी है। इस मामले की सुनवाई संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी।  


दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में वकील तान्याश्री ने आवेदक अखिलेश कुमार की ओर से पटना हाई कोर्ट के फैसलों को चुनौती दते हुए अर्जी लगायी है। जाति आधारित गणना मामले में पटना हाईकोर्ट ने इसे सही ठहराते हुए उसके खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। अब इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी गयी है। हालांकि, नीतीश कुमार की सरकार ने पहले ही कैविएट दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उसका पक्ष जाने बिना कोई आदेश न दिया जाये। 


मालूम हो कि, पटना हाईकोर्ट ने 1 अगस्त को जातिगत जनगणना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाया था। अदालत ने बिहार सरकार के जाति गणना कराने के फैसले को सही ठहराया और उसके खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इससे पहले मई महीने में हाईकोर्ट ने जातिगत गणना पर अस्थायी रोक लगा दी थी, जिससे इसका काम बीच में ही अटक गया था। अब हाईकोर्ट के अंतिम आदेश के बाद राज्य में जातीय गणना का काम फिर से शुरू हो गया है।