DELHI : कोरोना वायरस पश्चिमी देशों में जबरदस्त कहर बरपा रहा है। इटली में कोरोना ने मौतों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इटली में एक दिन दिन के अंदर लगभग एक हजार लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। इटली में अब तक कोरोना वायरस के 86498 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 9134 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में वहां 919 लोगों की मौत होना के कारण हुई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़ों में अमेरिका ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। कोरोना वायरस भले ही चीन के वुहान से निकलकर दुनिया भर में फैला हो लेकिन चीन में ज्यादा मामले अब अमेरिका में हैं। चीन में 81394 मामले सामने आए हैं जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा एक लाख से ऊपर पहुंच गया है। अमेरिका में अब तक 1 लाख 3798 के पॉजिटिव पाए गए हैं। वहां 1693 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यहां एक दिन में 18363 नए केस पॉजिटिव पाए गए।
दुनिया के जिन देशों में कोरोना ने कहर बरपा रखा है और में सबसे ऊपर अमेरिका है। दूसरे नंबर पर इटली और तीसरे नंबर पर चीन खड़ा है। स्पेन में कोरोना वायरस के 65719 केस पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि जर्मनी में 50871, फ्रांस में 32964, इरान में 32332 और ब्रिटेन में 14545 के अब तक पॉजिटिव मिले हैं। दुनिया भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब छह लाख पहुंचने वाली है और 27000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक लाख 33 हजार के ऊपर है।