इस्तीफे के सवाल पर बचते नजर आए आरसीपी, BJP के ट्वीट पर भी साधी चुप्पी

इस्तीफे के सवाल पर बचते नजर आए आरसीपी, BJP के ट्वीट पर भी साधी चुप्पी

DESK : जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह का कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है। हैदराबाद से दिल्ली लौटे आससीपी सिंह ने बीजेपी तेलंगाना के ट्वीट और कैबिनेट से इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी साध ली है। इस दौरान वे लगातार सवालों से बचते नजर आए। आरसीपी सिंह इस्तीफा दे रहे हैं या वे मंत्री बने रहेंगे इसपर उन्होंने चुप्पी साध ली है। ऐसा माना जा रहा है कि आरसीपी वेट एंड वॉच की मुद्रा में हैं और फिलहाल चुप्पी साधने में ही वे अपनी भलाई समझ रहे हैं।


दरअसल, हैदराबाद में आयोजित बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आरसीपी सिंह के स्वागत की तस्वीरें सामने आने के बाद बिहार की राजनीत में भूचाल मच गया था। सोमवार को बीजेपी के कार्यक्रम में आरसीपी के स्वागत की तस्वीरें सामने आने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि वे बीजेपी में शामिल हो गए हैं लेकिन बीजेपी ने इसका खंडन किया था। 


इसको लेकर बीजेपी तेलंगाना का एक ट्वीट भी सामने आया है। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आगमन पर आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत की बात कही गई थी। इसको लेकर बिहार की राजनीत गर्म हो गई थी। आज दिल्ली में जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो वे सवालों से बचते नजर आए। नरेंद्र मोदी कैबिनेट से इस्तीफे के सवाल पर भी उन्होंने चुप्पी साध ली। माना जा रहा है कि फिलहाल आरसीपी वेट एंड वॉच की मुद्रा में हैं और चुप रहने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं।