PATNA: दीघा से गायघाट तक का सफर 20 मिनट में कर पाएंगे। मरीन ड्राइव का दूसरा फेज इस महीने के अंत तक शुरू होगा। आज जेपी गंगा पथ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।
बता दें कि जल्द ही जेपी गंगा पथ का दूसरा चरण पीएमसीएच से गायघाट तक शुरू होगा। इसका निर्माण कार्य में तेजी से हो रहा है। जुलाई के अंत तक दूसरे फेज का काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद दीघा से लेकर गायघाट तक का सफर आसान हो जाएगा।
बता दें कि दीघा से दीदारगंज के बीच 20.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 7.7 किलोमीटर सड़क पीएमसीएच तक चालू है जबकि दूसरा फेज पीएमसीएच से गायघाट तक करीब 4.8 किलोमीटर है जिसे इसी महीने शुरू किया जाना है।
अभी दीघा से गायघाट तक जाने में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अशोक राजपथ पर घंटों रोड जाम में फंसना पड़ता है जिससे समय की भी बर्बादी होती है। जबकि मरीन ड्राइव से जाने पर इन परेशानियों से लोग बचेंगे। पटनावासी दीघा से गायघाट तक मरीन ड्राइव पर परिचालन शुरू होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। अब शायद उनके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है।
उम्मीद जतायी जा रही है कि इसी महीने के अंत तक यह शुरू हो जाएगा। अभी तक कितना काम हुआ है और कितना बचा हुआ है इसे देखने के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गायघाट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति को देखा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये।