PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार इंटरमीडिएट में 48 हजार सीटें बढ़ा दी है। पहले इंटर कॉलेज और प्लस टू स्कूलों में 17.2 लाख सीटें थी लेकिन इस बार 48 हजार सीटें बढ़ाए जाने के बाद कुल सीटें 17 लाख 50 हजार कर दी गयी है।
इंटर के लिए नामांकन अब अपग्रेडेड स्कूलों में भी लिया जाएगा। इन स्कूलों को OFFS पोर्टल से कनेक्ट किया जा चुका है। इन अपग्रेडेड स्कूलों में प्लस टू की पढ़ाई शुरू होने से स्कूलों की संख्या बढ़ेगी और छात्रों को एडमिशन आसानी से होगी।
एडमिशन के लिए ONLINE आवेदन लिए जाएंगे। इसी आधार पर शॉर्टलिस्ट तैयार होगा और छात्रों का एडमिशन लिया जाएगा। बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड से मैट्रिक करने वालों के अलावा CBSE, CICE और अन्य राज्य के बोर्ड छात्रों का भी नामांकन होगा।