PATNA : कोरोना वायरस के बीच बिहार में राजनीतिक निशानेबाजी लगातार जारी है. जेडीयू की तरफ से सुबह-सवेरे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बड़ा हमला बोला गया है.मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि लालू यादव भ्रष्टाचार रूपी कोरोना के नहीं ठीक होने वाले मरीज हैं और इसीलिए उन्हें कानून ने रांची के होटवार में आइसोलेटेड कर रखा है.
मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार को आर्थिक,सामाजिक, राजनीतिक तौर पर पंगु बना देने वाले लालू यादव को कानून रूपी डॉक्टर ने पकड़कर होटवार में बंद कर दिया. मंत्री ने कहा है कि कानून नहीं चाहता कि ऐसे लोग बिहार में संक्रमण फैलाएं. बिहार में सुशासन का वैक्सीन तलाश लिया गया है और इस वैक्सीन का दर्द लालू प्रसाद यादव बेहतर तरीके से जानते हैं.
बिहार में लगातार चुनावी मोड में राजनेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर लगातार आक्रामक है और अब सरकार की तरफ से जेडीयू के नेता पलटवार भी कर रहे हैं.