इशारों - इशारों में विजय चौधरी ने भी कही नीतीश के UP से चुनाव लड़ने की बात, बोले ... सभी सबकुछ थोड़े तय होगा, INDIA से घबरा गई है NDA

इशारों - इशारों में विजय चौधरी ने भी कही नीतीश के UP से चुनाव लड़ने की बात, बोले ... सभी सबकुछ थोड़े तय होगा, INDIA से घबरा गई है NDA

PATNA : लोकसभा मानसून में गुरवार को काफी गमागहमी देखने को मिला। दिल्ली अध्यादेश बिल पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने भाजपा को खूब खड़ी खोटी सुनायी थी। ललन सिंह ने कहा था कि - लोकतंत्र में सबसे बड़ी चीज लोकलाज होती है। जिसके बाद अमित शाह ने भी इसका जवाब देते हुए कहा था कि राजीव रंजन लोकलाज के बारे में आप तो मत ही बोलिए। 


इसके बाद अब इस पुरे मामले को लेकर बिहार का सियासी पारा काफी ऊपर चढ़ गया है। इस मामले को लेकर भाजपा और महागठबंधन के नेता आमने सामने हैं। इसी कड़ी में  बिहार के वित्त मंत्री ने भी इस मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा। वित् मंत्री ने कहा है कि - मोदी सरकार 'INDIA' से घबरायी हुई है। उन्होंने कहा कि संसद में इस तरह का बयान सरकार की ओर से आ रहा है, यह सब दिखाता है कि वे किस तरह 'INDIA' से घबराए हुए हैं। 


विजय चौधरी ने कहा कि - "विपक्षी एकता का स्वरूप पटना के बैठक में ही तय हो गया था। गठबंधन का नाम बेंगलुरु में इंडिया रखा गया। जिसके बाद से ही केंद्र की मोदी सरकार घबराहट में है। विदेश दौरा से लौटकर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश की एक सभा में बौखलाहट के कारण देश में कॉमन सिविल कोड लागू करने की बात तक कह डाली थी। संसद में इस तरह का बयान सरकार की ओर से आ रहा है यह सब दिखाता है कि वे किस तरह इंडिया से घबराए हुए हैं।


 इधर, वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर कहा कि- मुझे इसकी जानकारी नहीं है। जो लोग बता रहे हैं उन्हीं से पूछिए। ऐसा नहीं है कि पार्टी की सभी बातें की जानकारी मुझे हो। नीतीश कुमार चुनाव लड़ सकते हैं इस पर विजय चौधरी ने कहा यह तय अभी थोड़े होगा।