इस विभाग में हुई 1006 नई नियुक्तियां, सीएम नीतीश आज फिर बाटेंगे नियुक्ति पत्र

1st Bihar Published by: Updated Mon, 14 Nov 2022 08:42:41 AM IST

इस विभाग में हुई 1006 नई नियुक्तियां, सीएम नीतीश आज फिर बाटेंगे नियुक्ति पत्र

- फ़ोटो

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फिर 1006 नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। दरअसल, जल संसाधन विभाग में 1006 नई नियुक्तियां हुई हैं, जिन्हें आज जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नियुक्ति पत्र वितरण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे। 




जल संसाधन और सूचना और जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। संजय कुमार झा ने बताया कि नवनियुक्त कर्मियों के राज्य के सभी 19 मुख्य अभियंता प्रक्षेत्रों में सेवा आवंटन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर को कंप्यूटर आधारित रेंडमाइजेशन विधि से पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी की गई थी। सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण के बाद इन्हें मुख्य अभियंता प्रक्षेत्र के अधीन अलग-अलग कार्यालयों में 24 घंटे के अंदर पदस्थापित कर दिया जाएगा।




संजय झा जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़ निम्न वर्गीय लिपिक के लिए पर्याप्त पद उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अतिरिक्त पदों को समायोजित करते हुए कई अभ्यर्थियों को जॉइन कराया जाएगा। आपको बता दें, पिछले दिनों सीएम नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी, जिसमें इन नियुक्तियों में उत्पन्न हो रही बाधाओं को दूर करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी।