PATNA : डेली पैसेंजर हो जाए सावधान ... बहुत सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। और कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) की वजह से ये फैसला लिया गय़ा है।
मुगलसराय मंडल के मानपुर स्टेशन पर 23 दिसंबर तक प्री आरआरआई कार्य किया जायेगा। इससे रेलखंड पर चलने वाली 18 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं 10 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन परिचालन को सुगम बनाने को लेकर आरआरआइ कार्य किया जा रहा है। इससे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द व रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।
रेल मंडल की 63317/63318-किऊल-गया-किऊल पैसेंजर 23 दिसंबर तक, 63356/63355-किऊल-गया-किऊल पैसेंजर 23 दिसंबर तक, 63315-झाझा-गया पैसेंजर 23 दिसंबर तक, 63320-गया-किऊल पैसेंजर 23 दिसंबर तक, 63545-आसनसोल-गया पैसेंजर 23 दिसंबर तक,63546- गया-आसनसोल पैसेंजर 24 दिसंबर तक, 63319/63316 किऊल-गया-किऊल पैसेंजर 23 दिसंबर तक, 53363/53364 गया-डेहरी ऑन सोन-गया पैसेंजर 21 से 23 दिसंबर तक, 53627-किऊल-गया पैसेंजर 22 से 24 दिसंबर तक, 53630- गया-किऊल पैसेंजर 21 से 23 दिसंबर तक, 13023- हावड़ा-गया एक्सप्रेस 20 से 22 दिसंबर तक, 13024-गया-हावड़ा एक्सप्रेस 21 से 23 दिसंबर तक, 13305/13306 धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस 21 से 23 दिसंबर तक रद्द किया गया है।
जबकि रेलमंडल की 10 ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जाएगा। 23 दिसंबर को 12371 - हावड़ा-जैसलमेर एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी। 21 दिसंबर को 12354-लाल कुंआ-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी। 20 से 22 दिसंबर तक 12311- हावड़ा-कालका एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी। 20 से 22 दिसंबर तक12312- कालका-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी। 21 दिसंबर को 12357- कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी। 22 दिसंबर को 12175- हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी।21 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी। 23 को 12349-भागलपुर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस किऊल-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी। 22 को 12381- हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलेगी। 20 दिसंबर को 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी।