इस दिन होगी मिडिल स्कूलों के टीचरों की दक्षता परीक्षा, 3 बार फेल शिक्षक ही होंगे शामिल

इस दिन होगी मिडिल स्कूलों के टीचरों की दक्षता परीक्षा, 3 बार फेल शिक्षक ही होंगे शामिल

PATNA  : राज्य के मिडिल स्कूलों में टीचर बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। अब क्लास 1 से 8 तक के नियोजित टीचरों के आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा 18 जून का आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही साथ जो भी अभ्यर्थी अभी तक अपना आदेवन नहीं कर पाए हैं वो भी 4 से 9 मई तक अपना आवेदन कर सकते हैं।


दरअसल, बिहार पंचायत ,नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं एवं सेवा शर्त) नियमावली के अनुसार नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों को दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।  इसके तहत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के द्वारा शिक्षकों के लिए पांचवी बार प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन यानी दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 


मालूम हो कि, दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए अबतक 12 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया है।  इस संबंध में एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने सूचना जारी कर दी है। इससे पहले पूर्व में यह परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को ही आयोजित किया जाना था, लेकिन अब यह परीक्षा 18 जून को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा आयोजन से संबधित एजेंसी चयन में देर होने से परीक्षा में देर हो रही है। 


आपको बताते चलें कि, दक्षता परीक्षा में पास होने के बाद टीचरों को वेतन में बढ़ोतरी का प्रावधान है। इस बार प्रारंभिक स्कूलों के 12 हजार सामान्य, उर्दू और शारीरिक शिक्षक दक्षता परीक्षा के लिए भी आवेदन दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें 727 ऐसे टीचर हैं जो तीन बार एग्जाम में फेल हो चुके हो चुके हैं।