इस चुनाव में चाय तक नहीं पिलाऊंगा, जिसको वोट देना है दें या .... लोकसभा चुनाव से पहले बोले नितिन गडकरी.... नहीं लगवाएंगे एक भी पोस्टर

इस चुनाव में चाय तक नहीं पिलाऊंगा, जिसको वोट देना है दें या .... लोकसभा चुनाव से पहले बोले नितिन गडकरी....  नहीं लगवाएंगे एक भी  पोस्टर

DELHI : देश में अगले दो महीनों के अंदर पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। गडकरी का कहना है, इस बार लोकसभा चुनावों में वो पोस्टर-बैनर नहीं लगवाएंगे। न ही चाय- पानी पिलवाएंगे। जिसको वोट देना है, वो खुद आकर देगा, जिसको नहीं देना है वो नहीं देगा।


 केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा कि - मैं चुनावों में रिश्वत नहीं लेता हूं और न किसी को भी ऐसा करने की अनुमति दूंगा। लेकिन, मुझे विश्वास है कि मैं ईमानदारी से आप सभी की सेवा कर सकूंगा। इस लोकसभा चुनाव के लिए मैंने फैसला किया है कि कोई बैनर या पोस्टर नहीं लगाया जाएगा। लोगों को चाय नहीं दी जाएगी। जिन्हें वोट देना है वे वोट देंगे और जिन्हें नहीं देना है वे नहीं देंगे। न ही मैं रिश्वत लूंगा और न ही मैं किसी को लेने दूंगा।


इसके आगे गडकरी ने कहा कि- मतदाता बहुत होशियार हैं और उन्हें हर उम्मीदवार से चुनावी सौगात मिली है। आज इस देश में जनता उसी उम्मीदवार को वोट देते हैं जो उन्हें लगता है कि उनके लिए सही है। लोग अक्सर पोस्टर लगाकर और चुनावी उपहार देकर चुनाव जीतते हैं। हालांकि मैं ऐसी रणनीतियों में विश्वास नहीं करता हूं। मैंने एक बार एक प्रयोग किया था और मतदाताओं को एक किलो मटन दिया था, लेकिन हम चुनाव हार गए। मतदाता बहुत स्मार्ट हैं।


आपको बताते चलें कि, नितिन गडकरी चुनावों में प्रलोभन को लेकर पहले ही कुछ इस तरह का बयान दे चुके हैं। 24 जुलाई को गडकरी महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां वह चुनाव जीतने के तरीके बता रहे थे। गडकरी ने कहा कि चुनाव प्रलोभन से नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में विश्वास और प्यार पैदा करके जीते जाते हैं।