इस बार बाइक से भी होगी चुनावी ड्यूटी, भाड़े पर हायर करेगा परिवहन विभाग

इस बार बाइक से भी होगी चुनावी ड्यूटी, भाड़े पर हायर करेगा परिवहन विभाग

BHAGALPUR: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बाइक से भी ड्यूटी की जाएगी. जिसके लिए परिवहन विभाग ने 110 बाइक को चुनाव ड्यूटी के लिए भाड़े पर लेने का निर्णय लिया गया है. जिसका प्रतिदिन किराया 250 रुपये दिया जाएगा. इसके लिए बाइक किराया पर लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके साथ ही 4 हजार कई अन्य गाड़ियों को भी किराए पर लिया जाएगा.

परिवहन विभाग ने चुनाव कार्य के लिए अभी तक 150 गाड़ियों को को अधिग्रहित किया गया है. ईवीएम  पहुंचाने के लिए ट्रक किराए पर लिया जाएगा. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी ने 35 सौ गाड़ी मालिकों को नोटिस भेजने का फैसला लिया है. जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है और नोटिस जाने के बाद गाड़ी का अधिग्रहण का कार्य किया जाएगा. 

वहीं चुनाव ड्यूटी के लिए 110 बाइक को लिया जाएगा. प्रतिदिन बाइक का किराया 250 रुपया दिया जाएगा. वहीं एसी बस को भी हायर किया जाएगा. 50 से अधिक यात्रियों की क्षमता वाली एसी बस का किराया प्रतिदिन 3990 रुपये तय किया गया है.