DESK : अब आपको बैंकों में अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी चार्ज देना पड़ेगा. इसकी शुरूआत बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर दी है. अब एक नवंबर से तय सीमा से अधिक बार पैसा जमा करने और निकालने पर ग्राहकों को चार्ज देना पड़ेगा
जल्द ही इसे लेकर बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक भी जल्द फैसला लेने वाला है. इन चार्ज को लेकर बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों को कोई राहत नहीं दी है.
1-एक दिन में एक लाख तक जमा - निशुल्क
2-एक लाख से ज्यादा होने पर - एक हजार रुपये पर एक रुपए चार्ज
3-एक महीने में तीन बार पैसा निकालने पर- कोई शुल्क नहीं
4-चौथी बार से- 150 रुपये प्रत्येक विड्रॉल
1-तीन बार तक जमा - निशुल्क
2-चौथी बार से देना होगा - 40 रुपये हर बार
3-महीने में तीन बार खाते से पैसा निकालने पर- कोई शुल्क नहीं
4-चौथी बार से पैसा निकालने पर देना होगा- 100 रुपये हर बार
5-जनधन खाताधारकों को जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देगा होगा लेकिन निकालने पर 100 रुपये देना होंगे
बता दें कि कोरोना संकट के इस दौर में आम लोगों को पहले से ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब के बीच बैंकों द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद आम लोगों की परेशानियां और बढ़ जाएगी.