MUMBAI: इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आ रही है. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का निधन हो गया है. मंगलवार को तबीयत खराब होने के बाद मुंबई स्थित कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उके मौत के बाद कई बॉलीवुड कलाकारों ने शोक जताया है. इरफान की मौत के बारे में सबसे पहले डायरेक्टर शूजीत सरकार ने खबर दी है. सरकार ने ट्वीट किया कि मेरा प्यारा दोस्त इरफान. तुम लड़े और लड़े और लड़े. मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा. हम दोबारा मिलेंगे. ओम शांति. इरफान खान को सलाम.
इसको भी पढ़ें: मां की मौत के बाद परेशान थे इरफान खान, लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में नहीं हो पाए थे शामिल
कुछ दिन पहले मां की हुई थी मौत
कुछ दिन पहले ही इरफान की मां सईदा बेगम का निधन हो गया था. लॉकडाउन के कारण वह अंतिम संस्कार में वह शामिल भी नहीं हो पाए थे. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मां का अंतिम दर्शन किया था.
अपनी बीमारी के बारे में खुद बताया था
इमरान खुद अपने बीमारी के बारे में बताया था कि मुझे पता चला है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है. इसे स्वीकार कर माना मुश्किल है लेकिन मेरे आसपास जो लोग हैं, उनका प्यार और उनकी दुआओं ने मुझे शक्ति दी है. कुछ उम्मीद भी बंधी है. फिलहाल बीमारी के इलाज के लिए मुझे देश से दूर जाना पड़ रहा है लेकिन मैं चाहूंगा कि आप अपने संदेश भेजते रहें. इसके बाद वह इलाज कराने विदेश चल गए थे. वह लंबे वक्त तक विदेश में रहकर इलाज करा चुके हैं. इसके बाद देश आए. वह रूटीन चेकअप के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाते रहते थे.
यह भी पढ़ें: इरफान खान को देखते ही लालू प्रसाद ने लगा लिया था गले, कहने पर बजाई थी डमरू