इरफान खान को देखते ही लालू प्रसाद ने लगा लिया था गले, कहने पर बजाई थी डमरू

इरफान खान को देखते ही लालू प्रसाद ने लगा लिया था गले, कहने पर बजाई थी डमरू

PATNA: बॉलीवुड के फिल्म एक्टर इरफान खान का आज निधन हो गया है. 54 साल के इरफान ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अंतिम सास ली. इरफान फिल्म के प्रमोशन के लिए बिहार भी आते रहते थे.  इरफान के निधन से लालू प्रसाद भी दुखी है. लालू ने शोक जताया है और कहा है कि इरफान महान कलाकार थे. जब वह पटना आए थे तो कॉल कर मेरे आवास पर आए थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. 



लालू से की थी मुलाकात

जुलाई 2016 में इरफान की फिल्म डमरू आई थी. फिल्म के प्रमोशन के लिए इरफान पटना आए तो उन्होंने लालू प्रसाद के आवास जाकर मुलाकात की थी. इरफान को लालू प्रसाद ने गले लगाया. इस दौरान इरफान के गुजारिश पर लालू प्रसाद ने डमरू बजाकर फिल्म का प्रमोशन किया था. 


मैं सबसे बड़ा कलाकार

इस दौरान इरफान खान ने लालू प्रसाद से पूछा था कि अगर आपके जीवन पर कोई फिल्म बने तो इसका कलाकार कौन होगा. इतना सुनते हुए हुए लालू प्रसाद ने इरफान से हंसते हुए कहा था कि मुझे से बड़ा कलाकार कौन हो सकता है, लेकिन हीरोइन के बारे में मुझ से मत पूछना. इरफान को लालू प्रसाद को काफी पसंद करते थे.