PATNA: बिहार में होमगार्ड की बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता में बदलाव किया गया है. पुलिस की तरह अब इंटरमीडिएट पास युवा हीं होमगार्ड के जवान बन सकेंगे. अब तक होम गार्ड में बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास थी.
अब इंटरमीडिएट पास युवक ही होमगार्ड की भर्ती के लिए योग्य होंगे. वहीं फिजिकल टेस्ट जैसे दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि के जरिये कैंडिडेंट को चुना जाएगा. जिला स्तर पर डीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी होमगार्ड जवानों का चयन करेगी.
अगले साल यानी 2020 में होमगार्ड के करीब 8 हजार पदों पर बंपर बहाली भी होने वाली है. होमगार्ड के डीजी ने बताया कि सभी जिलों के कमांडेंट को रोस्टर क्लीयरेंस को लेकर जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं. बहाली के बाद होमगार्ड में से चुने गये जवानों को विशेष बटालियन में रखा जाएगा. आपको बता दें कि बिहार में अभी होमगार्ड जवानों के 55 हजार पद स्वीकृत हैं, और अभी 46 हजार जवान पोस्टेड हैं.