SIWAN: दरौंदा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की छात्राओं के लिए बड़ा एलान किया. सीएम ने कहा कि अगली सरकार बनेगी तो उसमें इंटर की छात्राओं को पास करने पर 25 हजार रुपए और ग्रेजुएशन करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपए दिया जाएगा.
सीएम ने कहा कि लड़कियों को देंगे तो लड़का लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनको लोगों को भी सरकार बनेगी तो उनको भी दिया जाएगा. लेकिन सबसे पहले छात्राओं को आगे बढ़ाना है. इसलिए पहले उनको दिया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि पहले जो छात्रा इंटर पास करती है उसको 10 हजार देते हैं. जो ग्रेजुएट होती है उसको 25 हजार दिया जाता था, लेकिन अगली सरकार में बढ़ाकर दिया जाएगा.
गांव की गलियों में लगेगा स्ट्रीट लाइट
नीतीश कुमार ने कहा कि शहरों की तरह बिहार के गांव की गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. जिससे गांवों की गलियां रोशन होगी. रात में लोग अपने लाइट बंद कर सोएंगे और पैसा बचाएंगे. ये लाइट गलियों में जलेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि वह तो सभी वर्ग के लोगों को लिए काम करते हैं. गरीब और गुरबों को आगे बढ़ाना का काम किया है.
नीतीश कुमार ने कहा कि जंगल राज में क्या हाल था. सीवान की क्या स्थिति थी यह सबको पता है. कितने डॉक्टर और कारोबारी बिहार छोड़कर भागना पड़ा.अपहरण हो जाता था. लेकिन अब देख लिजिए बिहार में क्राइम कितना कंट्रोल किया गया.आकंड़ा देश में 23वें नंबर पर पहुंच गया है. एक दो आदमी तो गड़बड़ी करता ही रहता है.