IAS के ट्रांसफर-पोस्टिंग की इनसाइड स्टोरी; मंत्री की नाराजगी से हटे सचिव, एक केंद्रीय मंत्री के कारण बदले गये उनके जिले के डीएम

IAS के ट्रांसफर-पोस्टिंग की इनसाइड स्टोरी; मंत्री की नाराजगी से हटे सचिव, एक केंद्रीय मंत्री के कारण बदले गये उनके जिले के डीएम

PATNA: राज्य सरकार ने आज 16 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया. इनमें 3 विभागों के सचिव, 3 प्रमंडलीय आयुक्त और पांच जिलाधिकारियों के नाम शामिल हैं. जानिये इस बड़े तबादले की इनसाइड स्टोरी CM का असंतोष 4 डीएम पर भारी पड़ा, एक केंद्रीय मंत्री की नाराजगी ने भी असर किया राज्य सरकार ने आज 5 जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इनमें चार डीएम ऐसे थे जिनके  कामकाज से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद संतुष्ट नहीं थे. सीएम की समीक्षा बैठकों में उन जिलाधिकारियों का काम संतोषजनक नहीं पाया गया था. लिहाजा उन्हें जिलाधिकारी पद से हटाकर सचिवालय में बिठा दिया गया है. चर्चा ये है कि एक DM के तबादले के पीछे एक केंद्रीय मंत्री की नाराजगी का रोल है. लोकसभा चुनाव के समय से ही केंद्रीय मंत्री अपने जिले के डीएम के काम से खफा थे. हालांकि सरकार ने जिलाधिकारी का ट्रांसफर तो किया लेकिन सचिवालय में बिठाने के बजाय एक दूसरे महत्वपूर्ण जिले का जिम्मा दे दिया. आखिरकार मंत्री जी की नाराजगी का असर हुआ लंबे अर्से से जमे एक विभाग के सचिव का आखिरकार सरकार ने आज ट्रांसफर कर दिया. सचिव का अपने मंत्री के साथ विवाद की चर्चा पिछले तीन सालों से आम थी. मंत्री जी कई दफे सचिव की शिकायत सरकार के पास लगा चुके थे. लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी. कहा ये जा रहा था कि सचिव का लिंक उपर तक था. आखिरकार लिंक फेल कर गया और सरकार ने सचिव को बदल दिया. उद्योग विभाग में तीन महीने में तीसरे सचिव सबसे आश्चर्यजनक रहा उद्योग विभाग के सचिव का तबादला. उद्योग विभाग में तीन महीने में तीसरे सचिव की तैनाती की गयी है. जून में त्रिपुरारी शरण के पास उद्योग विभाग का प्रभार था. फिर उन्हें हटाकर लोकेश सिंह को विभाग का सचिव बनाया गया. आज लोकेश सिंह को भी हटाकर नर्मदेश्वर लाल को उद्योग विभाग का सचिव बना दिया गया. हालांकि लोकेश कुमार सिंह को सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव और बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के CEO की अहम जिम्मेवारी सौंपी है. पटना नगर निगम में अमित पांडेय पर भरोसा सरकार ने पटना नगर निगम के आयुक्त पद के लिए कटिहार के DDC अमित पांडेय पर भरोसा किया है. पटना नगर निगम आयुक्त का पद इन दिनों काफी अहम हो गया है. सूत्रों की मानें तो 2014 बैच के अधिकारी अमित कुमार पांडेय के काम से सरकार प्रसन्न थी. SDM के तौर पर भी उनका काम बेहतर माना गया था लिहाजा उन्हें पटना नगर निगम के आयुक्त का अहम पद दिया गया.