60 साल के शख्स ने 30 साल की युवती से की थी शादी, प्रेमी के साथ भागी तो कर दिया मर्डर

60 साल के शख्स ने 30 साल की युवती से की थी शादी, प्रेमी के साथ भागी तो कर दिया मर्डर

DESK: 60 साल के शख्स ने अपने से 30 साल छोटी युवती के साथ शादी की थी, लेकिन वह पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. इस लिए वह बार-बार अपने प्रेमी के साथ भाग जाती थी. जिससे नाराज पति ने पत्नी की हत्या कर दी. यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर की है.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेटमा पुलिस ने संजू कुंवर के मर्डर का खुलासा किया तो पता चला कि उसकी हत्या की गई थी. उसकी हत्या पति भारतेंद्र उर्फ दिलीप सिंह ने की थी. उसके बाद शव को वह जला दिया था, लेकिन पुलिस ने अधजला शव बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

हत्या कर रात भर घूमता रहा बाहर

आरोपी ने पहले तो मर्डर को वह हार्ट अटैक बताता रहा है. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो सारा राज बताने लगा. आरोपी ने बताया कि पत्नी का अमर खारोल नाम के व्यक्ति के साथ कई बार भाग चुकी थी. 3 अगस्त को भी भागने का प्रयास किया. तब मैं उसे जबरन घर ले आया. रात को उसे खाने में नींद की गोली दी. फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.हत्या के बाद रातभर बाहर घूमता रहा.  सुबह होते ही परिजन और पड़ोसियों को बुलाकर बताया कि उसकी पत्नी दरवाजा नहीं खोल रही है. पड़ोसियों के सामने दरवाजा खोला. लेकिन उसकी साजिश नाकाम हो गई.