सरकारी दफ्तरों में अफसरों की जगह लेगी 'आलिया', जानिए पूरा मामला

सरकारी दफ्तरों में अफसरों की जगह लेगी 'आलिया', जानिए पूरा मामला

INDONESIA: इंडोनेशिया के सरकारी दफ्तरों में अफसरों की जगह रोबोट काम करेंगे. अगले साल से इंडोनेशिया में सरकारी अफसरों की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर बेस्स्ड रोबोट काम करेंगे. राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि आर्थिक हालात को दुरुस्त करने के लिए उनके सचिवालय और कार्मिक मंत्रालय में अधिकारियों की चार में से दो रैंक हटाकर उनकी जगह एआई का उपयोग शुरू कर दिया जाएगा.


इंडोनेशिया में नौकरशाही को चुस्त करने और विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए इसका फैसला किया गया है. राष्ट्रपति ने बताया कि जनवरी 2020 से यह फैसला लागू हो जाएगा. जिसके बाद दफ्तरों में अफसरों की जगह रोबोट ले लेंगे. इस प्रस्ताव को इसी महीने इंडोनेशिया की संसद में पेश किया जाएगा. प्रस्ताव के पास होते ही इंडोनेशिया..सरकारी कामकाज में एआई का अधिकृत रूप से इस्तेमाल करने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा.


आपको बता दें कि इंडोनेशिया में सरकारी कामकाज में एआई के इस्तेमाल की तैयारी 5 साल से चल रही है. इसके लिए 'आलिया' नाम का रोबोट भी तैयार किया गया है. जिसमें चार सेगमेंट के कामकाज की प्रोग्रामिंग कर ली गई है. वहीं इंडोनेशिया के रिसर्च-डेवलपमेंट मामलों के मंत्री बंबांग ब्रोडजोनगोरो ने बताया कि 'हमने कई स्टार्ट-अप तैयार किए हैं जो जापान, भारत और कोरिया जैसे देशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं'.