जेल में भीषण आग लगने से 41 कैदियों की मौत, 39 गंभीर रूप से झुलसे

जेल में भीषण आग लगने से 41 कैदियों की मौत, 39 गंभीर रूप से झुलसे

DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जेल में भीषण आग लगने से 41 कैदियों की मौत हो गई है. वहीं, 39 कैदी गंभीर रूप से घायल बताये जा  रहे हैं. फिलहाल आग कैसे लगी, इस बात का अबतक पता नहीं चल सका है.


घटना इंडोनेशिया के बैंटन प्रांत की एक जेल की है. आज सुबह तड़के एक भीड़भाड़ वाले ब्लॉक में भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और 39 घायल हो गए. आग में झुलसे सभी कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और तंगेरंग जेल के ब्लॉक C को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है. 


बताया जा रहा है कि बैंटन प्रांत की तंगेरंग जेल के ब्लॉक C में आग लगी, जहां जेल में क्षमता से अधिक कैदी रखे गए थे. इस ब्लॉक में 122 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन अभी कितने कैदी रखे गए थे, इसकी पुष्टि अभी होनी बाकी है. सितंबर महीने के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पास स्थित तंगेरंग की जेल में 2000 से अधिक कैदी थे, जो इसकी 600 लोगों की क्षमता से काफी ज्यादा है.