PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग विभागों से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के सामने जो मामले आ रहे हैं उनमें इंदिरा आवास से जुड़े कई मामले भी शामिल है लेकिन सबसे दिलचस्प मामला मुख्यमंत्री के सामने तब आया जब एक युवक ने यह आरोप लगाया कि इंदिरा आवास मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
फरियादी युवक की बात सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हैरत में पड़ गए। दरअसल युवक ने मुख्यमंत्री के सामने यह कहा कि साल 2017 में उसका घर जल गया था घर जलकर खत्म होने के बाद उसने इंदिरा आवास योजना के तहत मदद की गुहार लगाई लेकिन उसे अब आवास की जगह धमकियां मिल रही हैं। युवक का कहना है कि योजना से जुड़े कुछ लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
युवक ने जब इतनी बात मुख्यमंत्री के सामने कहीं तो मुख्यमंत्री ने तत्काल राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को अपने पास बुला लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखिए जरा क्या हो रहा है। सीएम ने कहा कि अगर कोई आवास मांगता है तो उसे धमकी कौन दे रहा है और यह मामला अगर लोक शिकायत निवारण में गया तो फिर उस पर पहल क्यों नहीं की गई। मुख्यमंत्री जब यह बात मुख्य सचिव को कह रहे थे तो उनके प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि युवक को 2008 में इंदिरा आवास का लाभ मिला है लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस मामले पर गंभीरता से निर्णय लेने के लिए कहा।