DESK : भारतीय सेना की ताकत में एक और नाम जुड़ गया है. चीन से जारी तनातनी के बीच भारत ने ध्रुवास्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ये मिसाइल पूरी तरह से मेड इन इंडिया है और और दुश्मन को पूरी तरह से ध्वस्त करने की क्षमता रखता है.
15-16 जुलाई को ओडिशा के बालासोर में इसका टेस्ट हुआ, जिसके बाद अब इसे सेना को सौंप दिया जाएगा. इस मिसाइल को अटैक हेलिकॉप्टर ध्रुव पर तैनात किया जाएगा. 'ध्रुवस्त्र' मिसाइल की रेंज चार किलोमीटर से लेकर सात किलोमीटर तक है.
हालांकि ये परीक्षण अभी हेलीकॉप्टर के बिना किया गया है. बता दें कि डीआरडीओ द्वारा बनाई गई मिसाइल का नाम नाग था, जिसे अबबदलकर ध्रुवास्त्र कर दिया गया है और अब यह मिसाइल भारतीय सेना को सौंप दिया जाएगा.