DESK : देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते दिन 2 लाख 54 हजार 288 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. यह आंकड़ा पिछले 35 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 16 अप्रैल को 2.34 लाख संक्रमितों की पहचान हुई थी. राहत की बात है कि इस दौरान 3 लाख 52 हजार 944 लोग ठीक भी हुए.
हालांकि, रोज हो रहीं मौतों का आंकड़ा फिर 4 हजार के पार पहुंच गया. देश में शुक्रवार को 4,142 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में 1 लाख 4 हजार 868 की गिरावट दर्ज की गई. देश में फिलहाल 29 लाख 20 हजार 21 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. बीते 24 दिनों में पहली बार एक्टिव केसों का आंकड़ा 30 लाख के नीचे आया है. इससे पहले 27 अप्रैल को 29.72 लाख एक्टिव केस थे.
देश के कई राज्यों में भी अब संक्रमण की दर कम होने लगी है. बिहार के लोगों के लिए हालांकि एक बड़ी राहत की खबर ये है कि सूबे में अब कोरोना का संक्रमण घटने लगा है. पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 5 हजार 154 नए मामले सामने आए, जबकि 10 हजार 151 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. एक दूसरी राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट बढ़कर 92 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है. शुक्रवार को राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में फिर 98 लोगों की मौत हुई.