Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Aug 2023 01:45:16 PM IST
- फ़ोटो
ARA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। वहीं उससे ठीक एक दिन पहले केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बिहार के रेल पधाधिकारियों से मुलाकात की है। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अपने संसदीय इलाके आरा में रेलवे से तमाम आलाधिकारियों से मिलकर इस पुनर्विकास योजना के बार में कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, आरा और हमारे क्षेत्र के लिए रेलवे ने बहुत काम किया हैं। आरा हमेशा रेलवे का केंद्र रहा हैं। हमारे तरफ के बहुत लोग झारखंड में बसे हैं, उनलोगो को पटना आ कर ट्रेन पकड़ना पड़ता था। रेलवे ने पहल से अब आरा में ही सुविधा मिलेगी। हमलोग मॉर्डन इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं। अगले दो से तीन साल में हमलोग दुनिया की तीसरे सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हमलोग हो जाएंगे।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, पूरे देश में हमलोग एनएच का जाल बिछा रहे हैं। रेलवे में माल ढोने का आंकड़ा पहले से अधिक हुआ है। देश में 25 वंदे भारत रेल लॉन्च हुआ है, जल्द ही 100 और होगा। 2047 से पहले हमलोग विकसित बन जायेंगे। हमलोग इसको लेकर पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं। हम अपना लक्ष्य जल्द ही तय कर लेंगे।
इधर, विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया रखने को लेकर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि- सब लोग इंडिया नाम रख सकते हैं, लेकिन वो नाम रखने से इंडियन नही बन सकते हैं। कांग्रेस की संख्या धीरे =धीरे कम हो रही है। विपक्ष के सभी लोग एक साथ इसलिए हुए हैं क्योंकि उनकी संख्या लगातार कम हो रही हैं। लेकिन, इसके बाद भी ये लोग कभी भी एक साथ रह नही पाएंगे। राहुल गांधी कही से एनडीए के लिए चुनौती नहीं हैं और नीतीश कुमार का समय अब समाप्त हो गया हैं। अगले विधानसभा चुनाव में राजद उनकी पार्टी को 40 से ज्यादा सीट नहीं देने वाली है। लालू के बेटे तेजस्वी पर तो पहले से ही चार्जशीट दायर हैं, उनका अधिक दिन तक बाहर रहना संभव नहीं।
इसके आलावा बिहार में विकास की धीमी रफ़्तार को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, यह बिहार का दुर्भाग हैं की जिसकी भी सरकार बनी लेकिन भ्रष्टाचार रुका नहीं है।नीतीश जी जब पहली बार आए थे तो तब लगा था की भ्रष्टाचार रुकेगा, लेकिन फिर शुरू हो गया। बिहार के साथ कोई भी राज्य जितनी बिजली की मांग करती हैं हम देते हैं। उतर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा राशि बिजली के लिए बिहार को दिया गया हैं।