इंडिया में जल्द हो सकती है लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा, 11 में से 10 मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से कहा- लॉकडाउन को बढ़ाया जाये

इंडिया में जल्द हो सकती है लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा, 11 में से 10 मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से कहा- लॉकडाउन को बढ़ाया जाये

DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली से जहां कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ पीएम मोदी की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मीटिंग चल रही है. इस हालात में यह मांग उठ रही है कि इंडिया में लॉक डाउन को बढ़ा दिया जाये. पीएम के साथ चल रही इस अहम बैठक में 11 में से 10 मुख्यमंत्रियों ने भारत में लॉक डाउन की अवधि को 14 अप्रैल के आगे बढ़ाने की अपील की है. 



दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के सीएम ने लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने की अपील केंद्र सरकार से की है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए. राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा. वहीं किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए. न रेल, न सड़क और न एयर ट्रांसपोर्ट.


इस बैठक में पंजाब और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने भी देश में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की. हालांकि, इस बैठक से पहले ही ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में एक मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है.